
सड़क के बीच लगे बिजली पोल से हादसे का भय
संक्षेप: Balia News - रतसर के विश्वकर्मा चौक पर गांधी आश्रम के पास सड़क के बीच खड़ा बिजली पोल बड़ा हादसा का कारण बन सकता है। नगर व ग्रामीणों की भीड़ के बीच वाहन चालक मुड़ते हैं, जिससे दुर्घटना की आशंका बढ़ जाती है। स्थानीय...
रतसर। कस्बा के विश्वकर्मा चौक पर गांधी आश्रम के पास सड़क के बीचो-बीच खड़ा बिजली पोल कभी भी बड़ा हादसा का कारण बन सकता है। इस चौक पर हमेशा नगर समेत ग्रामीणों की भीड़ रहती और वाहन चालक अपने वाहनों को मुड़ाते हैं। ऐसे में जरा सी चुक बड़ी धनजन हानि करा सकती है। नगर निवासी अखिलेश कुमार सिंह, अनिल सिंह,अजीत सिंह, अच्छेलाल यादव, विनोद शर्मा, शिवशंकर राजभर, धनमन पाण्डेय, मनु गुप्त, प्रदीप गुप्त, छोटेलाल राजभर, जितेन्द्र यादव आदि ने सड़क के बीच से पोल हटाने की मांग बिजली विभाग से करते हुए जिले के जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतनिधियों का ध्यान आकृष्ट कराया है ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो सके।


लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




