शहबाजपुर को हराकर महरी ने जीती वॉलीबाल प्रतियोगिता
Balia News - रजमलपुर गांव में दो दिवसीय डॉ. भीमराव आम्बेडकर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन हुआ। 16 टीमों में से महरी ने फाइनल में शहबाजपुर को हराकर ट्रॉफी जीती। मुख्य अतिथि जावेद अंसारी ने विजेता को ट्रॉफी प्रदान...

रसड़ा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के रजमलपुर गांव में आयोजित दो दिवसीय डॉ. भीमराव आम्बेडकर वालीबॉल प्रतियोगिता का समापन शुक्रवार की देर शाम हुआ। प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। इसमें 12 टीमें नॉकआउट में बाहर हो गयीं। शहबाजपुर, महरी, बर्रेबोझ व गाजीपुर स्टेडियम की चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचीं। बर्रेबोझ ने शहबाजपुर तथा महरी ने गाजीपुर को हराकर फाइनल में जगह बनायी। फाइनल मुकाबले में महरी की टीम ने शहबाजपुर को छह अंकों से हराकर ट्राफी जीत ली। मुख्य अतिथि सुभासपा के प्रदेश महासचिव जावेद अंसारी जाम ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की। रेफरी की भूमिका नंदन, बृजेश, राकेश व बब्बन ने निभाई। इस दौरान विशिष्ट अतिथि राजकमल, राजेश कुमार, बृजेश, सूरज, अभिषेक, करन, विश्वजीत, अविनाश, पुष्कर, धीरज, गोविंद, मिंटू, गब्बर, कांता, परितोष आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।