ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबलिया में पुलिस पर दुर्व्यवहार का अरोप लगा डॉक्टरों ने खोला मोर्चा

बलिया में पुलिस पर दुर्व्यवहार का अरोप लगा डॉक्टरों ने खोला मोर्चा

0 सीएचसी पर ओपीडी व टीकाकरण बंद, इमरजेंसी चालू 0 एसडीएम व सीओ ने की

बलिया में पुलिस पर दुर्व्यवहार का अरोप लगा डॉक्टरों ने खोला मोर्चा
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 01 Aug 2021 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें

बिल्थरारोड (बलिया)। हिन्दुस्तान संवाद

पुलिस पर दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शनिवार को सीएचसी सीयर के डॉक्टरों ने मोर्चा खोल दिया। अस्पताल की इमरजेंसी सेवा छोड़ अन्य कार्यो को ठप कर दिया गया। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने आंदोलनरत डॉक्टरों से बातचीत किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो सका। अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा।

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ साजिद हुसैन का कहना है कि शुक्रवार को उभांव थाने के दो सिपाही स्वस्थ्य प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे। उनका कहना है कि चूंकि प्रमाण एसओ उभांव ज्ञानेश्वर मिश्र का बनाना था लिहाजा सिपाहियों से थानाध्यक्ष को व्यक्तिगत रुप से अस्पताल आने की बात कहीं गयी। इसके सिपाहियों के लौटने के कुछ देर बाद पहुंचे थानाध्यक्ष उभांव ने चिकित्सकों के साथ दुर्व्यहार किया। इस बात से नाराज सीएचसी सीयर के डॉक्टरों ने इमरजेंसी को छोड़कर बाकि स्वास्थ्य सेवाओं को शनिवार को ठप कर दिया। उनकी मांग थी कि जब तक एसओ के खिलाफ कार्रवाई नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने मामले से डीएम, एसपी व सीएमओ को अवगत करा दिया। डॉक्टरों के आंदोलन के चलते अस्पताल की ओपीडी व टीकाकरण का काम ठप पड़ गया। इलाज व वैक्सीन लगवाने पहुंचे लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा। डॉक्टरों के हड़ताल की जानकारी होने के बाद पहुंचे एसडीएम बिल्थरारोड सर्वेश यादव व सीओ रसड़ा शिवनरायण वैस ने डॉक्टरों से पूरे मामले की जानकारी लेने के साथ ही बातचीत किया। दोनों अधिकारियों को भी डॉक्टरों ने मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन पर रहने की चेतावनी दी। इसके बाद दोनों अफसर वापस लौट गये। इस सम्बंध में एसडीएम का कहना है कि अस्पताल के डॉक्टरों से बातचीत हुई है। उनका कहना है कि सोमवार से टीकाकरण का काम शुरु हो जायेगा। सीओ का कहना है कि चिकित्सकों से बातचीत कर मामले से अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। सोमवार से अस्पताल पर सुरक्षा के लिहाज से पुलिसकर्मियों की तैनाती रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें