DM Praveen Kumar Lakshkar Addresses Traders Issues in Ballia Meeting महिला अस्पताल रोड पर जल्द बनवाएं सुलभ शौचालय, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDM Praveen Kumar Lakshkar Addresses Traders Issues in Ballia Meeting

महिला अस्पताल रोड पर जल्द बनवाएं सुलभ शौचालय

Balia News - बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई। व्यापारियों ने ओवरब्रिज के टूटे फूटपाथ और सुलभ शौचालय की आवश्यकता जैसी समस्याएं उठाईं। डीएम ने अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाMon, 30 Dec 2024 11:15 PM
share Share
Follow Us on
महिला अस्पताल रोड पर जल्द बनवाएं सुलभ शौचालय

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में सोमवार को जिला स्तरीय व्यापार बन्धु समिति की बैठक हुई। डीएम ने व्यापारियों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करने के निर्देश दिए। व्यापारियों ने ओवरब्रिज के टूटे फूटपाथ की समस्या बतायी। इस पर लोनिवि के अधिशासी अभियंता ने बताया कि मार्च 2025 तक कार्य पूरा हो जाएगा। महिला अस्पताल रोड पर एक सुलभ शौचालय के निर्माण का मुद्दा उठा। इस पर डीएम ने ईओ सुभाष कुमार को सुलभ शौचालय का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ कराने को निर्देशित किया। व्यापारी नेता अरविंद गांधी ने छाता से सहतवार जीप स्टैंड तक जर्जर सड़क को ठीक कराने का अनुरोध किया। अधिशासी अभियंता ने बताया कि सहतवार से बांसडीह रेलवे स्टेशन तक मार्ग में अभी पुलिया का चौड़ीकरण व नवनिर्माण कार्य हो रहा है। इससे मार्ग के सुदृढ़ीकरण की प्रगति धीमी है। पुलिया का कार्य पूरा होते ही मार्ग के कार्य तेजी से पूर्ण करा दिया जाएगा। बांसडीह मार्ग पर परिखरा मोड़ से बहादुरपुर-सिकंदरपुर मार्ग को जोड़ने वाली अति महत्वपूर्ण सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने के प्रकरण पर डीएम ने मंडी समिति के सचिव को निर्देशित किया। व्यापारियों ने बताया कि जगन्नाथ चौधरी की प्रतिमा के दाहिने तरफ वाले मार्ग पर काफी दिनों से बांस के सहारे विद्युत की लाइन चलाई जा रही है, जिससे जान माल का खतरा है। इस पर डीएम ने बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया कि शीघ्र ही स्थाई खंभा लगाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। सुखपुरा चौराहे से पानी टंकी तक नाली के सवाल पर डीएम ने एनएचएआई को पत्र भेजने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने शहर में अतिक्रमण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में सहयोग की अपील की। बैठक में डीडीओ आनंद प्रकाश के अलावा व्यापारी नेता अशोक कुमार गुप्ता, गौरी शंकर प्रसाद, विजय कुमार गुप्ता, मंजय सिंह, आनंद सिंह, विनोद कुमार गुप्त आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।