ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियादिव्यांग बच्चों ने खेल-कूद में दिखाया अपना दम

दिव्यांग बच्चों ने खेल-कूद में दिखाया अपना दम

पूर्व ब्लाक प्रमुख व रतसर इंटर कालेज के प्रबंधक अखण्डानन्द सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि पर अक्सा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद...

दिव्यांग बच्चों ने खेल-कूद में दिखाया अपना दम
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 18 Feb 2020 11:52 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व ब्लाक प्रमुख व रतसर इंटर कालेज के प्रबंधक अखण्डानन्द सिंह की 5 वीं पुण्यतिथि पर अक्सा एजुकेशनल सोशल वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मंगलवार को स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित हुई।

शुभारम्भ दिव्यांग बच्चों ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत से किया। मुख्य अतिथि एडीएम रामआसरे, कांग्रेस नेता राजीव उपाध्याय, क्रीड़ाधिकारी अतुल कुमार सिन्हा ने दीप जलाकर शुभारम्भ किया। दिव्यांगों ने दौड़, पीटी, गीत-संगीत आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी की। संस्थान की ओर से सभी को सम्मानित किया गया।

अपने संबोधन में एडीएम ने कहा कि पूर्व ब्लाक प्रमुख के व्यक्तित्व से सभी को प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनकी बेटी स्मृति सिंह उनके सम्मान को आगे बढ़ा रही हैं। ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इन दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को सही मंच तक पहुंचा सकें।

इस मौके पर जितेन्द्र राय, भानू प्रकाश सिंह बबलू, नन्दिनी तिवारी, भारती सिंह, ओलंपिक संघ के सचिव धीरेन्द्र शुक्ल, पंकज सिंह, वालीबाल के सचिव डा. अरविंद शुक्ल, जमाल अख्तर चिकू, लक्ष्मी साहनी, मिनी फुटबॉल के सचिव अजीत सिंह, समन्वयक बेसिक शिक्षा ओमप्रकाश, रानू पाठक, सागर सिंह राहुल, वेदप्रकाश, सन्तोष श्रीवास्तव आदि थे। संचालन पंकज सिंह ने किया। मुक्तानंद सिंह व दीप्ति सिंह ने आभार जताया। अक्सा फाउंडेशन के अध्यक्ष मुक्तानन्द सिंह व सचिव दीप्ति सिंह ने आभार जताया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें