ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियानकली दवाओं की हो जांच

नकली दवाओं की हो जांच

हल्दी क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी किसान अनिल पांडेय ने बताया है कि वह अपने चने के खेत में कीटाणुओं से बचाव के लिए एक दुकान से कीटनाशक ले गये थे। पिछले दिनों छिड़काव करने के बाद चना के फसल जलने जैसा...

नकली दवाओं की हो जांच
बलिया। Sat, 10 Mar 2018 09:31 PM
ऐप पर पढ़ें

हल्दी क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी किसान अनिल पांडेय ने बताया है कि वह अपने चने के खेत में कीटाणुओं से बचाव के लिए एक दुकान से कीटनाशक ले गये थे। पिछले दिनों छिड़काव करने के बाद चना के फसल जलने जैसा हो गया। इन दिनों क्षेत्र के बीच भंडारों पर नकली व एक्सपाइरी दवाओं की भरमार है। किसान इसका प्रयोग अपने फसलों पर करते हैं तो उनकी रक्षा के बजाय फसलें नष्ट हो जाती है। जनहित में उन्होंने इसकी जांच सम्बंधित विभाग से कराये जाने की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें