ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाकरंट से पॉलीटेक्निक के छात्र की मौत

करंट से पॉलीटेक्निक के छात्र की मौत

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के पीछे स्थित नई बस्ती मुहल्ला निवासी पॉलीटेक्निक के छात्र की रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। हालांकि परिजन...

करंट से पॉलीटेक्निक के छात्र की मौत
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 13 Aug 2017 05:52 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) के पीछे स्थित नई बस्ती मुहल्ला निवासी पॉलीटेक्निक के छात्र की रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हाईटेंशन करेंट की चपेट में आने से मौत हो गयी। हालांकि परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से परिवार व आसपास के इलाके में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि मुहल्ले के श्याम बहादुर सिंह का कस्बे के आजाद नगर कालोनी में भी अपना मकान है। इस मकान को उन्होंने किराये पर दे रखा है। रविवार की सुबह श्याम बहादुर ने अपने छोटे बेटे 18 वर्षीय साहिल से कहा कि किराये पर दिये मकान की छत पर लगे डिश एंटीना को निकालकर अपने रिहायशी मकान में लगा दे। साहिल डिश एंटीना (छतरी) को निकालने के लिए छत पर चढ़ रहा था। इसी दौरान छत के ऊपर से गुजर रहा एचटी तार साहिल के सिर से छू गया। करंट की चपेट में आने से साहिल गंभीर रूप से झुलस गया। वहां मौजूद लोग आनन-फानन में अस्पताल ले गये। हालांकि तबतक साहिल की सांस टूट चुकी थी। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पाकर माता-पिता के साथ नाते-रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गये। सभी का रोते-बिलखते बुरा हाल हो गया था। साहिल दो भाइयों में छोटा था। इसी साल उसका इलाहाबाद में पॉलीटेक्निक में प्रवेश हुआ है। रविवार की रात में ही उसे यहां से इलाहाबाद जाना था। बड़ा भाई मुम्बई में नेवी की तैयारी कर रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें