Dadar Mela Planning in Ballia Increased Budget Land Acquisition and Parking Rates Discussed नहीं लगेगा ‘नंदी ग्राम, ददरी मेला के बजट में 10 फीसदी वृद्धि, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsDadar Mela Planning in Ballia Increased Budget Land Acquisition and Parking Rates Discussed

नहीं लगेगा ‘नंदी ग्राम, ददरी मेला के बजट में 10 फीसदी वृद्धि

Balia News - बलिया में नगरपालिका परिषद की बैठक में ददरी मेला की योजना बनाई गई। इस बार पशुओं में लम्पी रोग के कारण पशु मेला नहीं होगा। ददरी मेला का बजट 10 प्रतिशत बढ़ाया गया है और भूमि अधिग्रहण की धनराशि 100 रुपए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSat, 20 Sep 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on
नहीं लगेगा ‘नंदी ग्राम, ददरी मेला के बजट में 10 फीसदी वृद्धि

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। नगरपालिका परिषद के बोर्ड की शनिवार को हुई बैठक में ददरी मेला को लेकर योजना तैयार की गई। बताया गया कि जिलाधिकारी के 30 अगस्त के आदेश के क्रम में इस बार पशुओं में फैल रहे लम्पी रोग को देखते हुए ददरी मेला में पशु मेला (नंदी ग्राम) आयोजित नहीं होगा। ददरी मेला के बजट में दस प्रतिशत की वृद्धि पर सहमति जताई गई। आय बढ़ाने के लिए नीलामी प्रक्रिया अपनाने पर भी बोर्ड ने अपनी सहमति दी। बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी नगरपालिका के ईओ सुभाष कुमार ने दी। बताया कि इस बार ददरी मेला में भूमि अधिग्रहण के लिए भूमि प्रतिकर की धनराशि बढ़ाकर 100 रुपए प्रति डेसिमल की गई है।

निर्णय लिया गया कि मीना बाजार में लगने वाले झूला के लिए इस वर्ष 80 लट्ठा के स्थान पर केवल 60 लठ्ठा जमीन आवंटित की जाएगी। साथ ही झूला नीलामी की आरक्षित धनराशि 62.50 लाख रुपए तय की गई। इसके अलावा मेला में लगने वाली प्रदर्शनी के लिए 20 लठ्ठा ज़मीन की नीलामी अलग से करने की सहमति प्रदान की गई। ईओ ने बताया कि ददरी मेला के आयोजन के लिए जनरल ऑफिसर इंचार्ज के रूप में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन रहेंगे, जिनके नेतृत्व में नगर पालिका कार्य करेगी। जानकारी दी कि ददरी मेला की अवधि दस दिन बढ़ाने तथा दुकानों के आवंटन की दरें पिछले वर्ष इतना ही रखने का निर्णय किया गया। उसमें कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। बताया कि ददरी मेला क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था के तहत प्रत्येक लट्ठे पर 10 वाट तक के बल्ब की बिजली मुफ्त दी जाएगी। इससे अधिक के उपभोग पर ही बिजली ठेकेदार द्वारा शुल्क लगाया जाएगा। इनसेट स्वकर में परिवर्तन को पांच सदस्यीय समिति नगरपालिका बोर्ड की बैठक में ददरी मेला के अलावा कई अन्य मुद्दों पर बात हुई। इस दौरान कई बार हंगामा और विवाद की स्थिति भी बनी। सभासदों की मांग और दबाव में स्वकर को लेकर चर्चा हुई। इसमें बदलाव के लिए पांच सदस्यीय समिति बनाने का निर्णय किया गया। आवासीय सम्पत्ति की दरों को घटाने की संस्तुति भी की गई। कमेटी के सदस्यों में शामिल सूरज तिवारी के अनुसार यह कमेटी एक माह में जनहित में रेट निर्धारित करेगी कि कितना कर लगना चाहिए। किसी का भी आवासीय कर वार्षिक दो हजार रुपए से अधिक नहीं होगा। बैठक में केन्द्र सरकार द्वारा जीएसटी में सुधार का स्वागत करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव पारित किया गया। इनसेट अस्थाई पार्किंग की दर निर्धारित शहर के चौक के पास बने भृगु कॉम्प्लेक्स (लोहिया मार्केट) में अस्थाई स्टैंड के लिए पार्किंग शुल्क की दरों को व्यापार बंधु की मीटिंग में चर्चा के अनुसार करने की संस्तुति की गई। इसके मुताबिक प्रथम चार घंटे, चार से आठ घंटे तथा आठ घंटे से ज्यादा के लिए टू ह्वीलर पर दस, बीस और 80 रुपए तथा चार पहिया के लिए 20, 40 और 160 रुपए करने की संस्तुति की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।