
अलग-अलग तीन लोगों से लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज
संक्षेप: Balia News - बलिया में साइबर अपराधियों ने अलग-अलग तरीकों से लाखों रुपये ठग लिए। एक पीड़ित ने बताया कि उसे पुलिस की वर्दी में कॉल करके 20 लाख रुपये लिए गए। वहीं, अन्य पीड़ितों ने क्रिप्टो करेंसी और सोशल मीडिया के...
बलिया। कुछ दिनों पहले अलग-अलग लोगों से भिन्न-भिन्न तरीकों से साइबर अपराधियों ने लाखों रुपये ठग लिया। इस मामले में नगर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार को मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस का कहना है कि सभी मामलों की जांच की जा रही है। शहर के काशीपुर निवासी अभिषेक मिश्र ने पुलिस को बताया है कि 16 जुलाई को पुराना सिक्का बेंचने के लिए अज्ञात नम्बर से फोन आया। बातचीत के बाद यूपीआई से 650 रुपये मैने पेमेंट कर दिया। इसके बाद अन्य कई नम्बरों से पुलिस की वर्दी में कॉल और वीडियो कॉल कर डराने-धमकाने लगे। मुझे और मेरे परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी देते हुए करीब 20 लाख रुपये ले लिया।

उधर, फेफना थाना क्षेत्र के सर्फुद्दीनपुर निवासी आशुतोष मिश्र ने पुलिस को बताया है कि 22 मई से 26 मई के बीच क्रिप्टों करेंसी के नाम पर पांच लाख रुपये साइबर अपराधियों ने ले लिया। इस मामले में पुलिस ने 10 नामजद (पता अज्ञात) के खिलाफ केस दर्ज किया है। इसी प्रकार शहर के स्टेशन-मालगोदाम रोड निवासी प्रिंस उत्कर्ष राज ने पुलिस को बताया है कि जुलाई महींने में सोशल मिडिया प्लेटफार्म पर एसआईपी में पैसा लगाने पर अधिक मुनाफा का लालच दिया गया। इसके बाद करीब 16 लाख रुपये अलग-अलग छह बैंक एकाउंट में भेज दिया। इस मामले में पुलिस ने अलग-अलग बैंकों के आधा दर्जन खाता नम्बरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




