Court Orders Police to Register Case Against Youth for Harassment and Threats in Marriage Dispute युवती के पिता ने युवक पर कराया एफआईआर, Balia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsCourt Orders Police to Register Case Against Youth for Harassment and Threats in Marriage Dispute

युवती के पिता ने युवक पर कराया एफआईआर

Balia News - सिकन्दरपुर में खेजुरी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कोर्ट के आदेश पर परेशान करने और धमकी देने का केस दर्ज किया है। एक व्यक्ति ने कोर्ट में शिकायत की थी कि उसकी बेटी की शादी के बाद आरोपी ने उपहार की मांग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाSun, 29 Dec 2024 11:40 PM
share Share
Follow Us on
युवती के पिता ने युवक पर कराया एफआईआर

सिकन्दरपुर। खेजुरी पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक युवक के खिलाफ परेशान करने, धमकी देने व आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है। खेजुरी थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले व्यक्ति ने कोर्ट में वाद दाखिल किया था। उन्होंने न्यायालय को बताया था कि साल 2023 में अपनी बेटी की शादी उभांव थाना क्षेत्र के बांसपार बहोरवा निवासी मोनू कनौजिया के साथ तय किया था। विवाह तय होने के बाद उपहार में सोने की अंगुठी व नगदी दिया था। हालांकि उनकी डिमांड बढ़ती गयी लिहाजा शादी को तोड़ दिया गया। इसके बाद भी आरोपी गांव आकर परिवार को परेशान करने लगा। आरोप लगाया है कि वह लड़की का एडिटेड तस्वीरें भी सोशल मिडिया पर वॉयरल करने लगा। पीड़िता का कहना है कि वह अलग-अलग मोबाइल नम्बरों से फोन कर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने लगा। इसकी शिकायत पुलिस से की गयी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। कोर्ट ने इस प्रकरण की सुनवाई करते हुए केस दर्ज कर जांच करने का आदेश है। न्यायालय के आदेश पर खेजुरी पुलिस ने शनिवार की रात एफआईआर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।