ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियादीक्षांत समारोह आज, सभागार में हुआ पूर्वाभ्यास

दीक्षांत समारोह आज, सभागार में हुआ पूर्वाभ्यास

बलिया। वरिष्ठ संवाददाता जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को...

दीक्षांत समारोह आज, सभागार में हुआ पूर्वाभ्यास
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 23 Jan 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। वरिष्ठ संवाददाता

जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय का तीसरा दीक्षांत समारोह 24 जनवरी को यानि आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित गंगा बहुउद्देश्यीय सभागार में होगा। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर कल्पलता पांडे के नेतृत्व में रविवार को कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। साथ ही पूरे समारोह का फाइनल पूर्वाभ्यास भी हुआ। दीक्षांत समारोह में कुल 33 मेधावियों को गोल्ड मेडल प्रदान किया जाएगा। समारोह में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल वर्चुअली सहभागिता करेंगी। जबकि मुख्य अतिथि कृषि विश्वविद्यालय पूसा के कुलपति प्रो. आरपी श्रीवास्तव होंगे।

कुलपति ने दोपहर करीब साढ़े 12 बजे सभागार के मंच पर विधि-विधान के साथ समारोह के लिए भूमि पूजन किया। इसके बाद गोल्ड मेडल के साथ ही उपाधि पाने वाले छात्र-छात्राओं के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम के हिसाब से प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सभी छात्र-छात्राएं बेहद उत्साहित दिखे। सभागार के बाहर प्रवेश द्वार पर छात्र-छात्राओं ने आकर्षक रंगोली सजायी थी। इस दौरान विश्वविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा विभिन्न कालेजों के शिक्षक व एनसीसी कैडेट मौजूद रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें