सीएचसी की अव्यवस्थाओं के खिलाफ डिप्टी सीएम को पत्र
Balia News - नगरा (बलिया) के भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जयसवाल ने उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिखा है, जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं की जानकारी दी गई है। उन्होंने अस्पताल की चहारदीवारी,...

नगरा (बलिया)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की अव्यवस्थाओं को लेकर नगर निवासी भाजपा आईटी सेल के जयप्रकाश जयसवाल ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को पत्र लिख कर ध्यान आकृष्ट कराया है। अस्पताल की समस्याओं को लेकर पूर्व में तैनात सीएससी अधीक्षकों ने विभाग को पत्र लिखकर अवगत कराया था। जयप्रकाश ने उपमुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि अस्पताल की चहारदीवारी का निर्माण, नवीन बने 50 शैया वाले अस्पताल का वर्चुवल लोकार्पण के बाद डाक्टरो की तैनाती नही होने से अस्पताल बंद है।अस्पताल परिसर की रात में सुरक्षा के लिए चौबीसों घंटे गार्ड की तैनाती करने की भी मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




