रंगभरी एकादशी आज, बालेश्वर मंदिर में होली मिलन समारोह
Balia News - बलिया के बालेश्वर मंदिर में रंगभरी एकादशी पर 10 मार्च को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सुबह आरती के बाद माताजी की पालकी निकाली जाएगी। शाम को भक्ति भजन और भगवान शिव-पार्वती को अबीर गुलाल...

बलिया, संवाददाता। शहर के प्रसिद्ध बालेश्वर मंदिर में रंगभरी एकादशी 10 मार्च यानि आज सोमवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मंदिर प्रबंध समिति के अजय चौधरी डब्लू ने बताया कि सुबह आरती के बाद पालकी पर माताजी की प्रतिमा भक्त क्षेत्रीय भ्रमण कराया जायेगा। शाम को होली के भक्ति भजन का आयोजन होगा। साथ ही भगवान शंकर और मां पार्वती को अबीर गुलाल चढ़ाया जायेगा। वहीं चिलकहर ब्लॉक के मटही गांव के लोगों की ओर से होली मिलन समारोह का आयोजन होगा। रंगभरी एकादशी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए थम्हनपुरा निवासी आचार्य डॉ. अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष को रंगभरी एकादशी या आमलकी एकादशी कहा जाता है। इस साल वह आज यानि 10 मार्च को है।इस दिन भगवान विष्णु और शिव की उपासना करने और शिवलिंग पर लाल रंग का गुलाल और माता पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाने से सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करना और श्रीहरि यानि भगवान विष्णु की कथा सुनने से भक्तों पर उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है। साथ ही वैवाहिक जीवन की बाधाओं को दूर करने के लिए तथा अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए नारियल, चुनरी के चढ़ावे के साथ तुलसी पूजन,आरती और तुलसी चालीसा का पाठ करने के साथ ही श्रीहरि को खीर बनाकर उसमें तुलसी डालकर भोग लगाने तथा पीले फूल की माला अर्पित करने से मनोकामनाएं पूर्ण होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।