ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलिया5 मार्च से होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

5 मार्च से होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा

 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। जिले के कुल आठ केन्द्रों पर होने वाली 10वीं व 12वीं की यह परीक्षा 13 अप्रैल को समाप्त होगी। इस साल परीक्षार्थियों की...

5 मार्च से होगी सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा
रसड़ा (बलिया)Fri, 02 Feb 2018 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होगी। जिले के कुल आठ केन्द्रों पर होने वाली 10वीं व 12वीं की यह परीक्षा 13 अप्रैल को समाप्त होगी। इस साल परीक्षार्थियों की संख्या में दसवीं के कुल 5750 व बारहवीं के 2942 है। इसकी जानकारी देते हुए देवस्थली विद्यापीठ के प्रधानाचार्य व सीटी कोआर्डिनेटर बलिया पीसी श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद के अंदर देवस्थली विद्यापीठ, नागाजी विद्या मंदिर माल्देपुर, सेंट जेवियर्स स्कूल बिल्थरा रोड, सेंट जेवियर्स स्कूल बलिया, ज्ञान पीठिका, केन्द्रीय विद्यालय, मनस्थली एजुकेशन सेंटर, एमएमडी पब्लिक स्कूल को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। यहां सभी मान्यता प्राप्त 35 विद्यालयों के परीक्षार्थी इम्तिहान में सम्मिलित होंगे। प्राइवेट परीक्षार्थी नागाजी विद्या मंदिर, देवस्थली विद्यापीठ व केन्द्रीय विद्यालय में परीक्षा देंगे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें