ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाजमीन के फर्जी बैनामा में 10 पर केस, पांच गिरफ्तार

जमीन के फर्जी बैनामा में 10 पर केस, पांच गिरफ्तार

बलिया। संवाददाता नकली दस्तावेजों के जरिये जमीनों की रजिस्ट्री का ‘खेल जिले में...

जमीन के फर्जी बैनामा में 10 पर केस, पांच गिरफ्तार
हिन्दुस्तान टीम,बलियाThu, 21 Oct 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। संवाददाता

नकली दस्तावेजों के जरिये जमीनों की रजिस्ट्री का ‘खेल जिले में बड़े पैमाने पर हुआ है। पिछले दिनों एक इसी तरह के मामले में पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है।

शहर से सटे परिखरा निवासी दिवेश सिंह ने 14 अक्तूबर को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर लाखों रुपये ठगी करने का अरोप लगाया। उन्होंने तहरीर में लिखा कि जालसाजों ने टकरसन निवासी रामनरायन सिंह की जमीन की फर्जी कागजातों के आधार पर सौदा कर दिया। बैंक के जरिये उनके खातों में 49 लाख रुपये भेज दिया गया। इसके बाद फर्जीवाड़ा की जानकारी हो सकी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर तिखमपुर निवासी सुनील सिंह व योगेंद्र यादव, टकरसन निवासी कमलेश सिंह व हैप्पी सिंह, धरनीपुर निवासी सच्चिदानंद सिंह व राघव सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया। पुलिस ने राघव को छोड़ अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। इसी बीच छानबीन में इंद्रासन चौधरी, बालेंद्र यादव व इंद्रमणि सिंह का नाम इस मामले में सामने आया। सूत्रों की मानें तो सौदा करने के बाद डमी व्यक्ति का आधार कार्ड व अन्य कागजात तैयार कर जमीन की रजिस्ट्री भी करा दिया। हालांकि बाद में फर्जीवाड़ा की जानकारी हुई तो खलबली मच गयी। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच करने के साथ ही आरोपितों को पकड़ने का प्रयास किया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें