Hindi NewsUttar-pradesh NewsBalia NewsBaria and Murlichhapra block fell behind in voting

वोटिंग में पिछड़ गया बैरिया व मुरलीछपरा ब्लाक

Balia News - बलिया। पंचायत चुनाव के लिए जिले में सोमवार को सम्पन्न हुए मतदान में बैरिया और मुरलीछपरा ब्लाक काफी पिछड़ गए। इसे लेकर काफी चर्चा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाWed, 28 April 2021 03:03 AM
share Share
Follow Us on
वोटिंग में पिछड़ गया बैरिया व मुरलीछपरा ब्लाक

बलिया। पंचायत चुनाव के लिए जिले में सोमवार को सम्पन्न हुए मतदान में कुल 60.42 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आंकड़ों के लिहाज से जनपद 60 प्रतिशत अंक के साथ प्रथम श्रेणी में पास तो हो गया लेकिन यदि बैरिया विधानसभा क्षेत्र में मतदान प्रतिशत अन्य क्षेत्रों की तरह ही होता तो आंकड़े और बेहतर होते। बैरिया विस क्षेत्र के बैरिया व मुरलीछपरा ब्लाक में तो 50 प्रतिशत भी मतदान नहीं हुआ है। राजनीतिक रूप से बेहद गर्म माने जाने वाले इस इलाके में मतदान के प्रति वह गरमी नहीं दिखी। बैरिया ब्लाक में महज 49.80 व मुरलीछपरा ब्लाक में 49.60 प्रतिशत लोगों ने ही मतदान किया है। मुरलीछपरा तो जिले में सबसे कम मतदान करने वाला ब्लक बन गया। सर्वाधिक 66.46 प्रतिशत मतदान गड़वार ब्लाक में हुआ। सोमवार को मतदान देर शाम तक जारी रहा। कई बूथों पर तो शाम को सात बजे के बाद भी वोटिंग जारी थी। इसके चलते फाइनल आंकड़ा नहीं मिल सका था। शाम पांच बजे तक 54.75 प्रतिशत मतदान हो सका था। मंगलवार को प्रशासन ने अंतिम आंकड़ा जारी किया। इसके मुताबिक जिले में कुल 60.42 प्रतिशत मतदान हुआ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें