ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाकाशी संग बलिया भी बोला ‘बम बम भोला

काशी संग बलिया भी बोला ‘बम बम भोला

बलिया। वरिष्ठ संवाददाता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जब काशी में बाबा विश्वनाथ...

काशी संग बलिया भी बोला ‘बम बम भोला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बलियाMon, 13 Dec 2021 11:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बलिया। वरिष्ठ संवाददाता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को जब काशी में बाबा विश्वनाथ धाम कॉरीडोर का लोकार्पण कर रहे थे, तब बाबा बालेश्वर नाथ की नगरी भी शिव के रंग में रंग गयी। काशी में हर-हर महादेव के जवाब में यहां भी शिवभक्तों ने हर-हर महादेव का उद्घोष कर सुर में सुर मिलाया। जगह-जगह पूजा-अर्चना के साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया गया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर के भव्य प्रवेश द्वार को तो पूर्व संध्या पर रविवार की रात को ही आकर्षक ढंग से रौशन कर दिया गया था। जबकि सोमवार को पूरे दिन विविध आयोजन हुए।

जिले के प्रसिद्ध बाबा बालेश्वरनाथ को काशी विश्वनाथ से जोड़कर भी देखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर को राजा बलि ने स्थापित कराया था। हाल के वर्षों में मंदिर का कायाकल्प हुआ है। मुख्य द्वार को भव्य रूप दिया गया है। वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के लोकार्पण के अवसर पर बालेश्वरनाथ मंदिर के मुख्य द्वार को फूलों से सजाया गया। सोमवार को सुबह से ही लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था। मंदिर कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्लू ने बताया कि बाबा बालेश्वरनाथ और काशी विश्वनाथ एक ही हैं। इसलिए काशी विश्वनाथ धाम कॉरिडोर के उद्घाटन के मौके पर मंदिर को सजाया गया है। दोपहर में बाबा का रूद्राभिषेक भी किया गया।

उधर, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष साकेत सिंह सोनू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैरिया क्षेत्र के शोभाछपरा गांव में स्थित शिवालय पर महादेव का जलाभिषेक किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें