ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबलिया :जवहीं दियर में गोली मारकर अधेड़ की हत्या

बलिया :जवहीं दियर में गोली मारकर अधेड़ की हत्या

थाना क्षेत्र के गंगा नदी पार के गांव जवहीं दियर में पत्नी व बेटी के साथ घर लौट रहे एक अधेड़ की सोमवार को गांव में ही घेरकर एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर...

बलिया :जवहीं दियर में गोली मारकर अधेड़ की हत्या
हिन्दुस्तान टीम,बलियाTue, 08 Sep 2020 03:15 AM
ऐप पर पढ़ें

थाना क्षेत्र के गंगा नदी पार के गांव जवहीं दियर में पत्नी व बेटी के साथ घर लौट रहे एक अधेड़ की सोमवार को गांव में ही घेरकर एक व्यक्ति ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित फरार हो गया। खबर मिलने के बाद एसपी देवेन्द्र नाथ समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गयी। उन्होंने परिजनों से बातचीत कर मामले की जानकारी ली तथा मातहतों को कार्रवाई करने का निर्देश दिया।जवहीं दियर निवासी 50 वर्षीय शिवजी यादव की पत्नी राजमुनि की तबियत खराब थी। वह बीमार पत्नी को बेटी के साथ लेकर गांव में ही चिकित्सक के पास गया था। दवा लेने के बाद तीनों घर वापस लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में महावीर स्थान के पास गांव के ही कुछ लोगों ने शिवजी को घेर लिया तथा गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी व बेटी मदद के लिये गुहार लगती रही लेकिन भय से गांव का कोई भी व्यक्ति मदद करने नहीं पहुंच सका। जानकारी होने के बाद एसओ हल्दी सत्येन्द्र राय मामले से अधिकारियों को अवगत कराया तथा मौके पर पहुंच गये। खबर मिलते ही एसपी देवेन्द्र नाथ व प्रभारी सीओ बैरिया चंद्रकेश सिंह भी जवहीं पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। एसओ सत्येन्द्र राय का कहना है कि परिजनों ने पूछताछ में चचेरे भाई पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपित फरार है, जिसे गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि घटना के पीछे क्या वजह है, यह जांच के बाद ही सामने आ सकेगा।प्रतिरोध में तो नहीं गयी शिवजी की जान!हल्दी। स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगा नदी पार जवहीं दियर में सोमवार को हुई शिवजी की हत्या के पीछे जमीन विवाद व प्रतिशोध को अहम माना जा रहा है। हालांकि पुलिस का कहना है कि घटना की जांच-पड़ताल की जा रही है।पुलिस के अनुसार शिवजी की हत्या का आरोप उसके चचेरे भाई दारोगा यादव पर लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की मानें तो दारोगा के पुत्र मंटू की हत्या करीब तीन-चार माह पहले बिहार के कोइलवर बंधे पर हो गयी थी। इस मामले में शिवजी के एक रिस्तेदार के साथ ही गांव के कुछ युवकों के खिलाफ बक्सर (बिहार) के ब्रह्मपुर थाने में हत्या का केस दर्ज हुआ था। कुछ आरोपित जेल में हैं, जबकि कुछ फरार है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल घटना के पीछे लोगों का कहना है कि शिवजी का जमीन विवाद भी चल रहा था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें