बलिया : सूटकेस में मिला नरकंकाल, हत्या की आशंका
सूटकेस में शव मिलने की खबर से रविवार को इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को फौरी तौर पर कुछ भी ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे शव की पहचान हो सके। पुलिस...

बैरिया (बलिया), हिन्दुस्तान संवाद। सूटकेस में शव मिलने की खबर से रविवार को इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस को फौरी तौर पर कुछ भी ऐसा सुराग नहीं मिला जिससे शव की पहचान हो सके। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि फॉरेंसिक जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कुछ तथ्यों की जानकारी हो सकेगी।
प्रसाद छपरा गांव के लोग खेत की ओर पहुंचे तो उनकी नजर जोत कर छोड़े गये खेत के बीचोबीच मौजूद लाल रंग के सूटकेस पर पड़ी। बताया जाता है कि कुछ लोग नजदीक पहुंचे तो सूटकेस के अंदर से दुर्गंध आ रही थी। खबर मिलते ही एसओ धर्मवीर सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने सूटकेस को खुलवाया तो उसमें नरकंकाल मिला। सूचना पर एसपी एस. आनंद, एएसपी दुर्गा प्रसाद तिवारी व सीओ उस्मान पहुंच गए। फिलहाल यह भी स्पष्ट नहीं हो सका है कि सूटकेस में पड़ा शव पुरुष का है अथवा महिला की है। आशंका जताई जा रही है कि हत्या कर शव को सूटकेस में बंद कर किसी ने फेंका है। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि हर बिंदु से इस प्रकरण की तहकीकात की जा रही है।
