जनहित के कार्यों में करें 15वें वित्त के पैसों का उपयोग
Balia News - बलिया में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में नगर निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग की धनराशि की कार्ययोजना पर बैठक हुई। डीएम ने कार्यों की प्राथमिकता और गुणवत्ता पर जोर दिया। सभी अधिशासी...

बलिया, संवाददाता। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में नगर निकायों के लिए 15वें वित्त आयोग में मिली धनराशि की कार्ययोजना के संबंध में बैठक हुई। डीएम ने वित्तीय वर्ष 2023-24 तथा 2024-25 में 15वें वित्त आयोग में प्राप्त धनराशि के सापेक्ष प्रस्तुत नगर-निकायवार कार्ययोजना की समीक्षा करते हुए सभी अधिशासी अधिकारियों को लोकहित के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर कराने के निर्देश दिए। नपा व नपं के उपयोग के लिए खरीदी जाने वाली सामग्री कूड़ादान, कूड़ा गाड़ी व स्ट्रीट लाइट आदि की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। नाली निर्माण, इंटरलॉकिंग व सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता पर जोर दिया। बैठक में सीआरओ त्रिभुवन आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।