बलिया की बेटियों के बूते आजमगढ़ उपविजेता
17 से 21 अक्तूबर तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित 67वीं प्रदेशीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में आजमगढ़ मंडल की टीम...

बलिया, वरिष्ठ संवाददाता। 17 से 21 अक्तूबर तक काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में आयोजित 67वीं प्रदेशीय विद्यालयी फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-19 बालिका वर्ग में आजमगढ़ मंडल की टीम उपविजेता हुई है। खास बात यह कि मंडल की टीम में सभी खिलाड़ी बलिया की थीं। फाइनल मैच गोरखपुर व आजमगढ़ मंडल के मध्य खेला गया। रोमांचक मुकाबले में गोरखपुर 1-0 से विजेता बना।
प्रदेशीय टीम के चयनकर्ता व जिला स्काउट मास्टर अरविन्द सिंह ने बताया कि आजमगढ़ की टीम से पांच खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय विद्यालयीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। इसकी तिथि व स्थान घोषित होने के बाद ये सभी खिलाड़ी उस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शामिल होंगी। टीम की उपलब्धि पर जिला व्यायाम शिक्षक विनोद सिंह, जिला फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष मेजर दिनेश सिंह, प्रफुल्ल श्रीवास्तव, नीरज राय, दिनेश प्रसाद आदि ने शुभकामनाएं दीं।
