Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बलियाAuthorities inspect district hospital premises after viral pictures of garbage and medical waste in Ballia

वायरल फोटो की जांच को अस्पताल पहुंचे अफसर

बलिया में जिला अस्पताल परिसर में कूड़ा-कचरा, मेडिकल वेस्ट, गंदगी आदि को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की जांच करने गुरुवार केा एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचे।

वायरल फोटो की जांच को अस्पताल पहुंचे अफसर
Newswrap हिन्दुस्तान, बलियाThu, 8 Aug 2024 05:57 PM
share Share

बलिया, संवाददाता। जिला अस्पताल परिसर में कूड़ा-कचरा, मेडिकल वेस्ट, गंदगी आदि को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों की जांच करने गुरुवार केा एडीएम व सिटी मजिस्ट्रेट अस्पताल पहुंचे। फोटो के आधार पूरे अस्पताल में घूमकर अधिकारियों ने छानबीन की। इस दौरान काफी कमियां मिलीं। इस पर एडीएम ने सीएमएस को फटकार लगाई। साथ ही जल्द से जल्द सभी स्थानों की साफ-सफाई कराने का निर्देंश दिया। बताया जाता है कि अस्पताल परिसर की दुर्व्यवस्था की तस्वीर किसी ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर डाली थी। इसमें पिछले दिनों पिकअप व ट्रक की टक्कर से घायल हुए नागाजी स्कूल के छात्रों की जमीन पर छटपटाते तस्वीरें भी थीं। इसके बाद उच्चाधिकारियों के निर्देश पर एडीएम डीपी सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रकांत द्विवेदी अस्पताल में पहुंचे। अधिकारियों ने पूरे परिसर में घूम कर जांच पड़ताल की। इस दौरान पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी का महौल बना रहा। चिकित्सक व कर्मचारी अपने-अपने ड्रेस में नजर आए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें