ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाअगलगी में दो परिवारों का आशियाना राख

अगलगी में दो परिवारों का आशियाना राख

इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम पंचायत के घुरी टोला में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शार्ट-सर्किट से लगी आग में दो परिवारों की रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के...

अगलगी में दो परिवारों का आशियाना राख
हिन्दुस्तान टीम,बलियाWed, 28 Oct 2020 09:26 PM
ऐप पर पढ़ें

इब्राहिमाबाद नौबरार ग्राम पंचायत के घुरी टोला में मंगलवार की रात करीब साढ़े नौ बजे शार्ट-सर्किट से लगी आग में दो परिवारों की रिहायशी झोपड़ी व उसमें रखा सामान जलकर खाक हो गया। पीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश हैं।

बताया जाता है कि गांव निवासी उमाशंकर चौधरी व गोपाल चौधरी दोनों भाई हैं। बीती रात दोनों पूरे परिवार के साथ दुर्गा पूजा देख रहे थे। इसी बीच किसी ने शोर मचाया कि गांव में आग लग गई है। जब तक लोग दौड़कर अपने घर पहंुचे, आग की विकराल लपटें दोनों भाइयों के परिवारों की झोपड़ियों को अपने आगोश में ले चुकी थीं। उनमें रखा दैनिक उपयोग का सारा सामान खाक हो गया था।

सूचना मिलते ही जयप्रकाशनगर चौकी इंचार्ज हरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद का भरोसा दिया। वहीं ग्राम प्रधान बच्चा यादव ने विभाग को अवगत कराते हुए पीड़ित परिवार को सहायता की मांग की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें