असलहा तस्करी गिरोह का सरगना है शराब कारोबारी
फालोअप : बाद पुलिस का खुलासा 0 गड़वार के हजौली का रहने वाला है संजय पांडेय 0 पुलिस ने उसकी मां के नाम से संचालित बाद पुलिस का खुलासा 0 गड़वार के हजौली
बलिया, संवाददाता। असलहा तस्करी गिरोह का सरगना एक शराब कारोबारी है। गड़वार पुलिस ने हजौली गांव से असलहों व कारतूस की खेप के साथ पकड़े गये गिरोह से जुड़े भाईयों से पूछताछ के बाद इस बात का खुलासा किया है। फिलहाल मुख्य आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। 11 अगस्त को गड़वार व फेफना पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर हजौली निवासी दो भाईयों विनय सिंह उर्फ डबलू तथा उसके भाई बबलू सिंह को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में दोनों ने पुलिस को बताया कि असलहा गांव का ही संजय पांडेय उपलब्ध कराता है जिसको अलग-अलग जगहों पर ग्राहक तलाश कर हम लोग बेंचते हैं। सूत्रों की मानें तो चूंकि संजय की मां चंद्रावती के नाम से बांसडीह कस्बा में शराब की दुकान आवंटित है लिहाजा पुलिस ने उसको बंद करा दिया। चर्चा है कि कुछ असलहों को पुलिस ने दुकान से भी बरामद किया है। फिलहाल संजय फरार है जिसको पकड़ने के लिए प्रयास कर रही है। इस मामले में बांसडीह कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि वैध लाइसेंस नहीं होने से आबकारी विभाग के साथ मिलकर दुकान को बंद कराया गया है।
आरोपियों की बहन ने सिपाही का मोबाइल तोड़ा
गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव में असलहा तस्करों के यहां छापेमारी के दौरान पुलिस को कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ा। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस आरोपियों को पकड़ने में कामयाब हो सकी। सूत्रों की मानें तो इस दौरान आरोपियों की बहन ने छत से कूदने की धमकी दी। इसके बाद वीडियो बना रहे एक सिपाही का मोबाइल छीनकर क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस की मानें तो काफी प्रयास के बाद घर में छिपे दोनों भाईयों को पकड़ने में कामयाबी मिल सकी।
पुलिस कार्रवाई पर आबकारी विभाग की आपत्ति
बांसडीह कस्बा में संचालित शराब की दुकान को पुलिस के द्वारा बंद कराये जाने पर आबकारी विभाग को आपत्ति है। विभाग के अधिकारियों ने इस मामले से डीएम व विभाग के आला अधिकारियों को अवगत कराया है। असलहा तस्करी के आरोपी हजौली निवासी संजय पांडेय की मां से आवंटित दुकान को पुलिस ने बंद कराया है। विभागीय लोगों का कहना है कि आरोपी बेटा है ऐसे में उसकी मां से आवंटित दुकान को बंद कराने से सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।