बदमाशों ने सराफा कारोबारी से नगदी-जेवर लूटा
Balia News - सोहांव के पिपराकलां गांव में रविवार को हथियारबंद बदमाशों ने सराफा कारोबारी नीरज वर्मा से एक लाख रुपये और सोने की चेन लूट ली। वारदात के बाद पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस बदमाशों...

सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र में रविवार देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने सराफा कारोबारी नीरज वर्मा से एक लाख रुपये नगद और सोने की चेन लूट ली। पीड़ित की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। नरही क्षेत्र में पिपराकलां गांव निवासी नीरज वर्मा की लक्ष्मण चट्टी पर आभूषण की दुकान है। रविवार देर शाम वह दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में तीन बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। असलहे से डरा-धमकाकर उन्होंने उनकी बाइक की चाबी निकाल ली। उन्हें पीटने के बाद उन्होंने उनके एक लाख रुपये नगद और सोने की चेन लूट ली। वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश फरार हो गए। पुलिस ने उनकी तलाश की लेकिन वे हाथ नहीं लगे। पीड़ित ने पिपराकलां के दो तथा बिलरिया के एक युवक पर लूटपाट का आरोप लगाया। चर्चा है कि इलाके में सक्रिय महाकाल ग्रुप से जुड़े अराजकतत्वों ने वारदात को अंजाम दिया। लोगों का कहना है कि इससे पहले भी वे मारपीट, लूटपाट और छिनैती की घटना में शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।