न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी में वार्षिक खेल उत्सव
Balia News - बिल्थरारोड। न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी का तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव गुरुवार

बिल्थरारोड। न्यू सेंट्रल पब्लिक एकेडमी का तीन दिवसीय वार्षिक खेल उत्सव गुरुवार से शुरू हुआ। शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ मो. फहीम कुरैशी ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर एवं ट्रायल दौड़ को हरी झंडी दिखाक किया। मुख्य अतिथि सीओ ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेलों का अनुभव बच्चों को भावी जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए सहायक होता है। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही। निर्णायक की भूमिका में मंजीत कुमार, घनश्याम यादव, उदित राज, विशाल गुप्ता हैं। प्रबंधक सतीश दूबे ने प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर प्रशासिका मोनिका दुबे, प्रिंसिपल पूनम प्रसाद, अमर सिंह, बृजेश पांडेय, आनंद श्रीवास्तव, जीशान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।