ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियामहिला पॉलीटेक्निक की ब्रांड अम्बेसडर बनी अंकिता

महिला पॉलीटेक्निक की ब्रांड अम्बेसडर बनी अंकिता

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के दूसरे दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, पूर्व कुलपति प्रो. एलजे सिंह (गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड), प्रधानाचार्य मालिक मोहम्मद सलीम...

महिला पॉलीटेक्निक की ब्रांड अम्बेसडर बनी अंकिता
बलिया हिन्दुस्तान टीमThu, 04 Oct 2018 06:55 PM
ऐप पर पढ़ें

राजकीय महिला पॉलीटेक्निक के दूसरे दीक्षांत समारोह का शुभारम्भ मुख्य अतिथि नगर विधायक आनन्द स्वरूप शुक्ल, पूर्व कुलपति प्रो. एलजे सिंह (गढ़वाल विश्वविद्यालय उत्तराखंड), प्रधानाचार्य मालिक मोहम्मद सलीम ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर व सरस्वती वंदना करके किया। समारोह में संस्थान की वर्ष 2018 में उत्तीर्ण इलेक्ट्रानिक्स की छात्रा अंकिता ओझा को ब्रांड अम्बेसडर चुना गया। यह फिलहाल टाटा मोटर्स में कार्यरत हैं।  इस दौरान  वर्ष 2018 में अंतिम वर्ष की परीक्षा उत्तीर्ण छात्राओं को डिप्लोमा व अंकपत्र दिया गया। उत्कृष्ठ अंकों से उत्तीर्ण मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इसमें पीजीडीसीए की अंकिता चतुर्वेदी, आईटी की निधि दूबे, पीजीडीसीए की दिव्या, आईटी की पायल सिंह, पीजीडीसीए की अंकिता शुक्ला, इलेक्ट्रानिक की प्रति दूबे व आईटी की सुहानी गुप्त शामिल हैं। समारोह में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी पर आधारित प्रोजेक्ट मॉडल एवं पोस्टर प्रदर्शनी लगायी गयी। इस मौके पर राजेश कुमार, रवीन्द्र पटेल आदि थे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें