ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाआठ करोड़ के कटानरोधी कार्य का एई ने लिया जायजा

आठ करोड़ के कटानरोधी कार्य का एई ने लिया जायजा

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद। बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अमृतलाल ने शनिवार को...

आठ करोड़ के कटानरोधी कार्य का एई ने लिया जायजा
हिन्दुस्तान टीम,बलियाSun, 22 May 2022 12:00 AM
ऐप पर पढ़ें

लालगंज, हिन्दुस्तान संवाद।

बाढ़ खंड के सहायक अभियंता अमृतलाल ने शनिवार को जगदीशपुर नरदरा भुसौला में लगभग आठ करोड़ की लागत से हो रहे कटानरोधी कार्य का जायजा लिया। इस दौरान कार्य में शिथिलता की ग्रामीणों की शिकायत पर अभियंता ने कहा कि मजदूरों की कमी से कार्य में अपेक्षित तेजी नहीं आ सकी है। हालांकि प्रयास है कि 15 जून तक हर हाल में काम पूरा कर लिया जाय। उन्होंने ठेकेदारों को सख्त हिदायत दी कि निर्धारित समय सीमा में काम पूरा होना चाहिए। लिहाजा तेजी लाएं।

जगदीशपुर नरदरा भुसौला में हो रहे सुरक्षा कार्य के बावत सहायक अभियंता ने बताया कि यहां के लिये जो प्रोजेक्ट बना है, उसमें 850 मीटर परक्यूपाईन विधि से कार्य होगा। उसके बीच में 350 मीटर जीरो बैग से पिचिंग होगी। पिचिंग कार्य का प्लेन्थ 10.80 मीटर चौड़ा तथा 3 मीटर ऊंचा होगा। इस पर सीढ़ीनुमा जीरो बैग से पिचिंग होगी। निर्माण हो जाने से मुरारपट्टी पंचायत के दामोदरपुर, बहुआरा पंचायत की उत्तरी भुसौला तथा शिवपुर कपूर दियर पंचायत की बिंद बस्ती सुरक्षित हो जाएगी।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें