जनपद में गुरुवार को 50 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। सभी पीड़ितों का डॉक्टरों ने इलाज शुरु कर दिया है। जिले में संक्रमितों की तादात में इजाफा हो रहा है, इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। गुरुवार को चिकित्सकों ने 17 लोगों को स्वस्थ घोषित कर दिया।कोरोना का संक्रमण महींनो बाद भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। संक्रमितों व मृतकों की संख्या में भी दिनों-दिन इजाफा हो रहा है। संक्रमित बीमारी से अब तक 73 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट के अनुसार 50 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल एक लाख एक हजार 327 लोगों की सैम्पलिंग की गयी है। इनमें से 5318 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 94 हजार 79 की रिपोर्ट निगेटिव निकली है। जनपद के 4647 लोग अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 73 लोगों की अब तक जान जा चुकी है।
अगली स्टोरी