1600मी. दौड़ बालक में जेपी व बालिका में निधि अव्वल
युवक मंगल दल बरवां की ओर से गड़वार ब्लॉक के बरवां गांव में जोश दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन...

बलिया। युवक मंगल दल बरवां की ओर से गड़वार ब्लॉक के बरवां गांव में जोश दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 1600 मीटर दौड़ में बकवां के जेपी राजभर प्रथम, अपायल के अजीत द्वितीय व सरयां के सत्यप्रकाश तृतीय स्थान प्राप्त किये। वहीं 800मी. में धर्मपुरा के शिवनारायन प्रथम, रसड़ा के विष्णु द्वितीय व शंकरपुर के सुमित तृतीय, 400 मी. दौड़ में बरवां के सोनू प्रथम, यही के साहिल आलम द्वितीय तथा एकवारी के विक्की तृतीय रहे। इसी तरह 1600 मी. बालिका वर्ग के दौड़ में बसंतपुर की निधि वर्मा प्रथम, माल्देपुर की काजल द्वितीय व यहीं की अंजली तृतीय रही। 800मी. दौड़ में परसिया खुर्द की पूनम प्रथम, सोबईबांध की सपना ि,तीय व एकवारी की अंजली तृतीय, 400 मी.में करनई के रितू प्रथम, करनई के सौम्या द्वितीय व रागिनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आयोजक मंडल की ओर से एक नवम्बर को विजेता धावकों को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर मनोज शाह, मनोज सिंह चौहान, सुभाष सिंह, सुनील यादव, प्रमोद वर्मा, स्वामीनाथ आदि थे।
