ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बलियाबलिया में 152 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

बलिया में 152 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे

नगरा ब्लाक के जमुआंव गांव में शिव मंदिर के परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 152 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। इस दौरान तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी पढ़ाया...

बलिया में 152 जोड़ों ने एक साथ लिए सात फेरे
हिन्दुस्तान टीम,बलियाWed, 11 Dec 2019 11:01 PM
ऐप पर पढ़ें

नगरा ब्लाक के जमुआंव गांव में शिव मंदिर के परिसर में बुधवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 152 जोड़ों ने एक साथ सात फेरे लिए। इस दौरान तीन मुस्लिम जोड़ों का निकाह भी पढ़ाया गया।

प्रदेश सरकार के मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल, भोजपुरी फिल्मों के स्टार व भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ, भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व क्षेत्रीय विधायक धनंजय कन्नौजिया ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। शिव मंदिर के पास विशाल मैदान में एक साथ 152 जोड़े विवाह के लिए बैठे तो पूरा माहौल उत्सवी हो गया था। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह सम्पन्न कराया गया। पंडित अभय पांडे व अमित पांडे (वाराणसी) ने वैदिक रीति-रिवाज के साथ द्वार पूजा, डाल पूजा, विवाह, सिंदूरदान आदि की रस्में पूरी करायीं।

इस दौरान तीन मुस्लिम जोड़ों अशरफ संग रेहाना, शोबराती संग शबनम व गुफरान संग शबाना का निकाह भी कराया गया। विधायक ने अपनी पत्नी सुधा रानी चौधरी के साथ कन्यादान की रस्म पूरी की।

कार्यक्रम में बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह, सीडीओ बद्रीनाथ, समाज कल्याण अधिकारी तिलकधारी राम, एसडीएम बिल्थरारोड राजेश कुमार यादव, नगरा ब्लॉक के बीडीओ रामआषीश, भाजपा के मालीपुर मण्डल अध्यक्ष शशि प्रकाश चौरसिया, फिल्म निर्माता आलोक कुमार सिंह, जमुआंव ग्राम प्रधान लक्षन राम, प्रेमचन्द गुप्त, अमित सिंह अन्नू, विपिन मिश्र, महावीर यादव, नागा तिवारी, प्रमोद गुप्त, मुन्ना कन्नौजीया, देवेन्द्र गुप्त, राजीव सिंह, नीरज श्रीवास्तव, हरिश्चंद्र प्रसाद आदि थे।

निरहुआ को देखने जुटी भीड़

नगरा ब्लाक के जमुआंव गांव में शिव मंदिर के परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह में बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे फिल्म अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी। निरहुआ जैसे ही कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे, उनके साथ फोटो खिंचवाने व सेल्फी लेने वालों की होड़ लग गयी। इसके चलते मौके पर अफरातफरी मच गयी। पुलिस ने किसी प्रकार मामले को संभाला।

सुरक्षा को मुश्तैद रही पुलिस

सामूहिक विवाह को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे। उभांव थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस तो सदल-बल थी ही, कई अन्य थानों की पुलिस को भी बुला लिया गया था। आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ। भीड़ के दौरान उभांव थानाध्यक्ष ने चार महिला स्चेनरों को भी पकड़ा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें