ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचबिना चोट के फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाला एक्सरे टेक्नीशियन धोखाधड़ी में गिरफ्तार

बिना चोट के फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाला एक्सरे टेक्नीशियन धोखाधड़ी में गिरफ्तार

मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन को शनिवार शाम कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेडिकल कालेज के एक्स-रे टेक्नीशियन ने एक घायल की गंभीर चोटों की फर्जी तरीके से रिपोर्ट को बनाए जाने पर...

बिना चोट के फर्जी रिपोर्ट तैयार करने वाला एक्सरे टेक्नीशियन धोखाधड़ी में गिरफ्तार
हिन्दुस्तान संवाद ,बहराइच।Sat, 07 Nov 2020 09:17 PM
ऐप पर पढ़ें

मेडिकल कॉलेज में तैनात एक्सरे टेक्नीशियन को शनिवार शाम कोतवाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मेडिकल कालेज के एक्स-रे टेक्नीशियन ने एक घायल की गंभीर चोटों की फर्जी तरीके से रिपोर्ट को बनाए जाने पर शिकायत पर मेडिकल बोर्ड को सौंपी गई। जांच में खुलासा हुआ था। जिस पर पीड़ित ने धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। 

पुलिस अधीक्षक डॉ. विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि शहर के मेडिकल कालेज में तैनात एक्स-रे टेक्नीशियन भिखारी सिंह परिहार ने मारपीट के मामले में बगैर चोट के फर्जी रिपोर्ट तैयार की थी। शिकायत मिलने पर डीएम ने मेडिकल बोर्ड को मामला सौंपा। मेडिकल बोर्ड ने एक्स-रे टेक्नीशियन की जांच रिपोर्ट को फर्जी करार दिया। इस मामले में नगर कोतवाली में धोखाधड़ी के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया था। शनिवार को दरोगा अरविंद कुमार शर्मा, सिपाही अशअद अली, राम प्रवेश यादव ने बलरामपुर जिले के गौरा थाने के गोपालपुर मिश्रोलिया निवासी परिहार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें