ट्रेन में सफर कर रही महिला ने दिया बच्ची को जन्म, दोनों सुरक्षित
Bahraich News - पुणे से बस्ती जा रही एक महिला को ट्रेन में अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। अन्य महिलाओं ने उसकी मदद की और चलती ट्रेन में महिला ने स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया। महिला और नवजात दोनों पूरी तरह सुरक्षित हैं।...

जरवलरोड। ट्रेन से अपने ससुर के साथ पुणे से बस्ती जा महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पास की सीट पर अन्य महिलाओं ने पीड़िता की मदद की। चलती ट्रेन में महिला ने बच्ची को जन्म दिया, दोनों पूरी तरह सुरक्षित है। रविवार शाम करीब 4.12 बजे पुणे से बस्ती जा रही सुपर फास्ट ट्रेन में जिला बस्ती थाना दतौलिया के ग्राम पुरैनी निवासी 30 वर्षीय हसीना पत्नी रईस अपने घर जा रही थी। लखनऊ- गोरखपुर रेल प्रखंड बिंदौरा जरवलरोड रेलवे स्टेशन के बीच महिला को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र प्रभारी कुंवर रितेश ने बताया कि सूचना मिलने पर शाम 4.15 बजे रेलवे स्टेशन से पीड़ित महिला को स्वस्थ कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस से लाकर भर्ती कराया है। महिला व नवजात बच्ची पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
--------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।