जंगली जानवर ने मवेशी को मार डाला, तेंदुए की आशंका
Bahraich News - फखरपुर के हैबतपुर गांव में एक जंगली जानवर ने खूंटे में बंधे मवेशी का पेट फाड़कर उसे मार डाला। सुबह मवेशी का खून से लथपथ शव देखकर गांव में सनसनी फैल गई। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की...

फखरपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। क्षेत्र के हैबतपुर गांव में खूंटे में बंधे मवेशी पर किसी जंगली जानवर ने पेट फाड़कर मार डाला। सुबह खून से लथपथ मवेशी का शव देखकर गांव में सनसनी मच गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। मवेशी के शरीर पर किसी बड़े जानवर के शिकार के निशान भी मिले। ग्रामीण इसे तेंदुए के हमले की आशंका जता रहे हैं। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वन कर्मचारियों ने गांव मे डेरा डाल दिया है। कैमरा लगाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। बीट प्रभारी जुबेर खां ने बताया कि पैर के निशान समझ में नहीं आ रहे हैं। उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। दरअसल क्षेत्र के हैबतपुर निवासी जाकिर अली के दो मवेशी घर के सामने बंधे थे। सोमवार की देर रात पहुंचे जानवर ने मवेशी को पचास मीटर दूरी पर ले जाकर गर्दन व पेट पर हमला कर मार दिया। सूचना पर वन विभाग के बीट प्रभारी जुबेर खान, देवेंद्र सिंह गुड्डू को दी गई। दोनों टीम के साथ मौके पर पहुंचे। शव पर अज्ञात जंगली जानवर के शिकार किये जाने के निशान मिले हैं। अज्ञात जानवर कौन सा है, यह स्पष्ट नहीं है। वहीं मृत मवेशी के शरीर में बड़े जख्म भी देखने को मिले। ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार देर रात जंगली जानवर ने मवेशी का शिकार किया है। प्रधान प्रतिनिधि अजय शुक्ला ने बताया कि वन विभाग की टीम मौजूद है। जांच कर रही है। बीट प्रभारी जुबेर खान बताया कि उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई है। कैमरा लगाने का काम किया जा रहा है। रात में टीम के साथ ड्यूटी की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।