बहराइच-मतदाता सूची में 06 नवम्बर तक नाम जुड़वाएं
Bahraich News - बहराइच में, जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्यक्रम की जानकारी दी। सार्वजनिक नोटिस 30 सितंबर को जारी होगा, और अंतिम प्रकाशन...

बहराइच। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के गोरखपुर-फैज़ाबाद खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण हेतु जारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अक्षय त्रिपाठी ने बताया कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण के लिए 30 सितंबर को सार्वजनिक नोटिस जारी होगा। 15 अक्टूबर को नोटिस का प्रथम पुनर्प्रकाशन तथा 25 अक्टूबर को इसका द्वितीय पुनर्प्रकाशन होगा। फार्म 18 या 19 में आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 06 नवंबर तथा 20 नवंबर को पांडुलिपियों की तैयारी व निर्वाचन नामावलियों का मुद्रण होगा। निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 25 नवंबर को होगा। आपत्तियां दाखिल करने की अवधि 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक है।
अंतिम प्रकाशन 30 दिसंबर को होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




