Violence Erupts Over Illegal Bus Earnings Man Stabbed Outside Liquor Store शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में संघर्ष, चाकू से घायल किया, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsViolence Erupts Over Illegal Bus Earnings Man Stabbed Outside Liquor Store

शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में संघर्ष, चाकू से घायल किया

Bahraich News - विशेश्वरगंज (बहराइच) में डग्गामार टूरिस्ट बसों की आमदनी के बंटवारे को लेकर दो युवकों में विवाद हुआ। एक युवक ने दूसरे पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचThu, 27 March 2025 12:42 PM
share Share
Follow Us on
शराब की दुकान के सामने दो पक्षों में संघर्ष, चाकू से घायल किया

विशेश्वरगंज (बहराइच)। डग्गामार टूरिस्ट बसों के अवैध संचालन से हो रही आमदनी के बंटवारे में आए झोल पर बुधवार रात एक शराब की दुकान के बाहर हमलावर साथी ने दूसरे की बेरहमी से धुनाई कर दी। इतना ही नही उसे चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर वारदात के बाद फरार हो गया। चाकू बाजी की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी पहुंचाए जाने पर चिकित्सकों ने उसकी हालत काफी नाजुक बनी हुई देख प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। विशेश्वरगंज थाने के पुरैना मोड़ बुधवार रात 9:30 बजे शराब की दुकान के बाहर दो युवक शराब पी रहे थे। दिन भर की आमदनी को लेकर आपस में झगड़ा कर रहे थे। मामला गंभीर देख किसी ने इसकी सूचना थाने पर दी। पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इसी दौरान हमलावर हुए युवक ने गाली गलौज कर दूसरे साथी पर धन गायब किए जाने का आरोप जड़ लात मुक्को से मारपीट कर भूमि पर पटक दिया। जवाबी हमले में कमजोर पड़ता दिख हमलावर ने अंटी से चाकू निकाल साथी पर ताबड़तोड़ वार किए। तो घायल धराशाई हो गया। खून से लहुलुहान युवक को तड़पते देख वहां और शराब पी रहे लोगों में भगदड़ मच गई। चाकू बाजी मे एक के घायल होने की जानकारी पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन में पुलिस पहुंच गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।