ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचसड़क हादसों में बालक सहित दो की मौत

सड़क हादसों में बालक सहित दो की मौत

बहराइच, संवाददाता। दो विभिन्न थानों के अलग- अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में

सड़क हादसों में बालक सहित दो की मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 11 Jul 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता। दो विभिन्न थानों के अलग- अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक बालक सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव मृतकों के परिजनों को सौंप दिया है।

रिसिया रिसिया मोड़ के पास शनिवार को शाम किसी तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने घायल को एम्बुलेंस से मेडिकल कॉलेज भेज दिया। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पहचान न होने पर उसका विवरण सोशल मीडिया पर वायरल करने पर मेडिकल कालेज पहुंचकर परिजनों ने मृतक की पहचान बाराबंकी जिले के थाना व मुकाम फतेहपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील यादव पुत्र छत्रपाल उर्फ राम विशाल के रूप में की। देहात कोतवाली के दोनक्का के पास तेज रफ्तार टैम्पो ने बालक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बिहार प्रांत के मोतिहारी जिले के यादवपुर थाने के विशुनपुरवा निवासी सात वर्षीय गोलू पुत्र मुकेश को पुलिस ने मेडिकल कॉलेज भेजा। चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें