ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचगल्ला कारोबारी से धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार

गल्ला कारोबारी से धोखाधड़ी मामले में दो गिरफ्तार

बहराइच, संवाददाता। एसओजी व नवाबगंज थाने की पुलिस ने लगभग दो सप्ताह पूर्व हुई...

गल्ला कारोबारी से धोखाधड़ी मामले में दो  गिरफ्तार
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 11 Jul 2022 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता। एसओजी व नवाबगंज थाने की पुलिस ने लगभग दो सप्ताह पूर्व हुई गल्ला कारोबारी से धोखाधड़ी मामले में दो शातिर नटवरलालों को धर दबोचा। नवाबगंज से लोड खाद्यान्न की बिक्री से मिला धन तथा वारदात में प्रयुक्त ट्रक व कार बरामद की है। गहन पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।

एसएसपी केशव कुमार चौधरी ने बताया कि मटेरा थाने के निबिया बेगमपुर निवासी माबूद अहमद पुत्र सुलेमान ने जून के अंतिम सप्ताह में राजस्थान की एक फर्म को 350 क्विंटल गेहूं ट्रक पर भेजे जाने को लोड कराया। जब नियत समय से दो दिन बीते तब राजस्थान से जानकारी मिली कि गेहूं की खेप वहां नहीं पहुंची है। जिस पर गल्ला कारोबारी ने तलाश की। पता न लगने पर नवाबगंज थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने अमानत में खयानत, धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किया। किसी को नामजद नहीं किया। इस मामले की जटिलता के मद्देनजर एसएसपी ने स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी को खुलासे में मदद का दायित्व सौंपा।

एएसपी ग्रामीण अशोक कुमार, सीओ नानपारा डॉ. जंग बहादुर यादव के पर्यवेक्षण में स्वाट प्रभारी अनुज त्रिपाठी, एसएचओ राम समुझ प्रभाकर, उपनिरीक्षक वेद राम यादव व संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय पर दबिश दी। पुलिस ने ट्रक व कार सवार दो लोगों को पकड़ा। दोनों की पहचान हरियाणा प्रांत के हिसार जिले के नगर कोतवाली के किसान कालोनी आजाद नगर निवासी सनी कुमार मलिक उर्फ सनी, नारनौद थाने के गुराना निवासी सनोद कुमार उर्फ सोनू के रूप में हुई। दोनों ने गेहूं बिक्री किए जाने का जुर्म इकबाल किया। गेहूं बिक्री का 2.37 लाख रुपये बरामद किया। वाहनों को सीज किया गया है। आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

खुलासा करने वाली टीम पुरस्कृत

बहराइच। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया है। टीम में स्वाट के मुख्य सिपाही राजेंद्र यादव, करुणेश शुक्ला, थाने में तैनात स्वतंत्र विक्रम सिंह, राधेश्याम यादव, स्वाट सिपाही रवि प्रताप यादव, विजय पटेल, अश्विनी चौधरी, सुरेश गुप्ता, नरोत्तम पुरी, सर्विलांस नितिन अवस्थी की भूमिका सराहनीय रही।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े