अश्रुपूरित नयनों से पूर्व पीएम स्वर्गीय मनमोहन सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
Bahraich News - बहराइच,संवाददाता। देश की आर्थिक उन्नति के महत्वपूर्ण कड़ी रहे पूर्व पीएम स्वर्गीय

बहराइच,संवाददाता। देश की आर्थिक उन्नति के महत्वपूर्ण कड़ी रहे पूर्व पीएम स्वर्गीय मनमोहन सिंह को पार्टी लाइन से हटकर हर वर्ग के लोगों ने शुक्रवार को नमन किया। कांग्रेस सभागार में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में कांग्रेसियों ने उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर दो मिनट का मौन रखकर प्रार्थना किया। कहा कि देश को मजबूत करने के लिए वह जीवन पर्यंत प्रयत्नशील रहे। पीएम होते हुए भी सदगी भरा जीवन जिए। ऐसे राजनेता को देश कभी भूल नहीं सकता।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष जय प्रकाश तिवारी ने कहा कि 90 के दशक में आर्थिक बदहाली झेल रहे देश को डॉक्टर मनमोहन सिंह ने व्यावसायिक उदारीकरण,निजीकरण व वैश्वीकरण के माध्यम से विश्व की पांच शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं के समकक्ष खड़ा किया था। शहर अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने कहा कि उनके रोम-रोम में देश को आगे ले जाने की प्रबल इच्छा रही है। जिसका नतीजा रहा है कि वित्त मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक राष्ट्र की उन्नति को लेकर ठोस कदम उठाए। हर परिस्थितियों से निपटने, लेकिन अपने उनके कदम कभी डिगे नहीं। अमर नाथ शुक्ल ने कहा मनमोहन सिंह की राजनीतिक यात्रा वर्ष 1991 से शुरू हुई थी। इसी वर्ष उन्हें भारत का वित्त मंत्री बना दिया गया। उन्होंने परमिट राज को ख़त्म किया और एक उदारवादी अर्थव्यवस्था की सूत्रपात की।जिला सचिव हमजा शफीक ने कहा कि शासकीय पारदर्शिता के संदर्भ में पूर्व प्रधानमंत्री ने सूचना के अधिकार के माध्यम से सबसे पीछे खड़े अंतिम व्यक्ति को शासन व प्रशासन के दरवाज़े पर ला कर खड़ा कर दिया।
अनिल सिंह, शेख जकारिया शेखू, मुकुंद जी शुक्ल शेरा, मुस्तकीम सलमानी, अनिल सिंह, अब्दुल मुईद चौधरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विपुल मिश्र, कांग्रेस नेता शिवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र चौधरी, हमजा शाहिद, फजल खान, शैलेंद्र गुप्ता, शरीफ बाबू खान, सुनील अग्रवाल, जगदीश सिंह, मो बशीर अंसारी, देवेंद्र श्रीवास्तव, राम नरेश यादव, आशुतोष मिश्र, खालिद हिशामी, मो फरीद, पुल्लू द्विवेदी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।