Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTragic Discovery Missing Youth Found Dead Near Sarayu River in Nanpara
बहराइच-सरयू नदी में उतराता मिला मंदबुद्धि युवक का शव
Bahraich News - नानपारा के वोटनियां निवासी 19 वर्षीय महकू का शव शनिवार को चार सौ मीटर दूर मिला। युवक शुक्रवार को सरयू नदी की ओर गया था और वापस नहीं आया। गांव वालों और गोताखोरों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका शव मिल गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSat, 11 Oct 2025 10:09 PM

नानपारा। कोतवाली के नरायनपुर कलां के मजरे वोटनियां निवासी महकू (19) पुत्र कमला का शव शनिवार दोपहर दो बजे चार सौ मीटर दूर उतराता मिला। प्रधान प्रतिनिधि नसीम अहमद ने बताया कि युवक शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे सरयू नदी की ओर गया था। शाम तक जब वापस नहीं आया तो गांव के लोगों की काफी तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। गोताखोरों की भी मदद ली गई। तहसीलदार नानपारा अम्बिका चौधरी ने बताया कि मृतक के माता-पिता, सगे भाई पवन कुमार और भाभी पूनम सहित परिवार के सभी सदस्यों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




