हादसे में बचेगी जान, अमित हेलमेट कर रहे दान
Bahraich News - बहराइच, संवाददाता। रिसिया थाने में तैनात दारोगा अमित कुमार गुप्ता मानवता की मिशाल

बहराइच, संवाददाता। रिसिया थाने में तैनात दारोगा अमित कुमार गुप्ता मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं। वे ड्यूटी के दौरान राह गुजरते बाइक सवारों न केवल रोककर यातायात नियमों की सीख दे रहे हैं, बल्कि बिना हेलमेट बाइक सवारों को अपने खर्चे से मुफ्त हेलमेट पहना रहे हैं। वे बताते हैं कि हेलमेट उनकी जिंदगी को सुरक्षित करने में सक्षम रहेगा।
2015 बैच के सब इंस्पेक्टर अमित बताते हैं कि इस सत्र में 1000 लोगों को मुफ्त हेलमेट वितरण का लक्ष्य रखकर वह काम कर रहे हैं। अभी तक 50 से अधिक लोगों को हेलमेट बांट चुके हैं। बताया कि ड्यूटी के समय इससे अच्छा कार्य और वह नहीं कर सकते हैं। ड्यूटी निभाने के साथ ही लोगों को सड़कों पर नियंत्रित स्पीड से वाहन चलाने का संकल्प दिलाते हुए हेलमेट पहना रहे है, ताकि उनकी एक मदद से कोई परिवार खुश रह सके।इसके अलावा ट्रैक्टर व दूसरे वाहनों पर हादसा रोकने के लिए रेडियम पट्टी भी लगा रहे हैं, ताकि गुजरते समय दूसरे वाहनों को दूर से ही जानकारी हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।