Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsTraders Express Concerns Over Unsafe Electric Poles in Rupediha Market

स्ट्रीट लाइट के लिए लगी केबिल से खतरा

Bahraich News - रुपईडीहा बाजार में व्यापारियों ने रातों रात लगाए गए मोटे खम्भों और बिछाई गई केबिल को लेकर चिंता व्यक्त की है। दुकानदारों का कहना है कि यह स्थिति किसी आकस्मिक दुर्घटना को निमंत्रण देती है। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 20 Aug 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
स्ट्रीट लाइट के लिए लगी केबिल से खतरा

कारोबारियों ने जताई चिंता,रातों रात लगे खम्भे रुपईडीहा, संवाददाता। एनएच 927 पर लगी स्ट्रीट लाइट व रुपईडीहा मार्केट में स्ट्रीट लाइट के लिए विद्युत विभाग ने राम जानकी नगर वार्ड से नगर पंचायत कार्यालय रुपईडीहा तक 11 हजार की मोटी व भारी भरकम केबिल बिछाई है। इससे कारोबारियों ने खतरा बताया है। दरअसल दुकान के आगे मोटे खम्भे गाड़ कर विभाग कर्मियों ने रातों रात केबिल बिछा दी। दुकानदारों के आवास भी बजाजा मार्केट में हैं। आगे प्रतिष्ठान हैं पीछे आवास हैं। कारोबारियों का कहना है कि दुकानों व आवासों को ध्यान में न रखकर बिजली विभाग ने दुकानों के आगे मोटे खम्भे तिरछे गाड़कर कर किसी आकस्मिक दुर्घटना को दावत देने का काम किया है।

इसमें गाड़े हुए मोटे खम्भे भी एक ओर झुक गए हैं। पाइप के गड्ढों में न सीमेंट न कंक्रीट ही डाली गई। जिससे ये खतरों के सबब बन गए हैं। नगरवासी, विकास कजरिया, कन्हैया अग्रवाल, पुनीत अग्रवाल, राजू बरनवाल, शितलेश गुप्त, मोबीन अहमद, रशीद अहमद, प्रदीप अग्रवाल, मनीष, मयूर, पंकज, दीपक, दुर्गेश आदि बजाजा मार्केट वासियों के मांग की है कि बहराइच व नानपारा की तर्ज पर अंडर ग्राउंड केबिलें बिछाकर सप्लाई दी जाए। इस संबंध में जब जेई बिजली शंभू दयाल ने कहा कि यह समस्या विभाग के संज्ञान में है। अब भूमिगत केबिल ही बिछाने की योजना चल रही है।