Thieves Steal Over 2 5 Lakhs Worth of DJ Equipment in Gonda District बहराइच-लाइट और डीजे की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThieves Steal Over 2 5 Lakhs Worth of DJ Equipment in Gonda District

बहराइच-लाइट और डीजे की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

Bahraich News - लखनऊ-गोंडा मार्ग पर सना डीजे और लाइट की दुकान में शनिवार रात चोरों ने सेंध लगाकर लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति चुरा ली। यह दुकान में पिछले आठ महीनों में दूसरी बार चोरी हुई है। दुकान के मालिक वाहिद खान...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचSun, 29 Dec 2024 10:57 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-लाइट और डीजे की दुकान में सेंध लगाकर लाखों की चोरी

जरवल रोड, संवाददाता। लखनऊ- गोंडा मार्ग स्थित सना डीजे एवं लाइट की दुकान में शनिवार रात को चोरों ने सेंध लगा दी। इसके बाद ढाई लाख से अधिक की संपत्ति चोर उठा ले गए। दुकान में आठ माह में दूसरी बार चोरी हुई है। अप्रैल में हुई चोरी का अभी तक पुलिस ने खुलासा नहीं किया है। जरवल रोड थाने के लखनऊ- गोंडा मार्ग के निकट अली नगर गांव बसा हुआ है। गांव में हनुमान मंदिर के निकट गोंडा जिले के कर्नलगंज थाने के ग्राम बेलहरी निवासी वाहिद खान पुत्र अली हसन की लाइट और डीजे की दुकान संचालित है। थाने में तहरीर देकर वाहिद का कहना है कि शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने दुकान में पीछे से सेंध लगा दी। इसके बाद चोरों ने एक जनरेटर, छह डीजे मशीन, 20 यूनिट हॉर्न, ट्यूटर बेस स्पीकर 18 इंच दो, नौ माइक, 21 डिस्को लाइट, 29 हजार रुपये नकदी चोर उठा ले गए। रविवार सुबह दुकान मालिक जब दुकान पहुंचा, तब चोरी की जानकारी हुआ। वाहिद खान के मुताबिक लगभग ढाई लाख की संपत्ति चोरी हुई है। पीड़ित की सूचना पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।