Thieves Active in Medical College Patients and Attendants Report Mobile and Medicine Theft बहराइच-मेडिकल कॉलेज में भर्ती आधा दर्जन मरीजों का मोबाइल चोरी, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThieves Active in Medical College Patients and Attendants Report Mobile and Medicine Theft

बहराइच-मेडिकल कॉलेज में भर्ती आधा दर्जन मरीजों का मोबाइल चोरी

Bahraich News - बहराइच में मेडिकल कॉलेज में उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। वार्डों में भर्ती मरीजों के सामान और मोबाइल चोरी हो रहे हैं। बुधवार को आधा दर्जन तीमारदारों के मोबाइल चोरी होने की घटना सामने आई है। पीड़ितों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 10 Sep 2025 05:55 PM
share Share
Follow Us on
बहराइच-मेडिकल कॉलेज में भर्ती आधा दर्जन मरीजों का मोबाइल चोरी

बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में उचक्कों का गिरोह सक्रिय है। विभिन्न वार्डों में भर्ती मरीजों के सामान व मोबाइल पलक झपकते उचक्के लेकर फरार हो रहे हैं। बुधवार को आधा दर्जन तीमारदारों के मोबाइल चोरी हो गए। पीड़ित सामान गायब होने की शिकायत लेकर चौकी का चक्कर काटते हुए दिखे। पीड़ितों का आरोप है कि चोर रखी हुई महंगी दवाओं पर भी हाथ साफ कर रहे हैं। सीसी कैमरे की फुटेज जांच होने पर उचक्के पकड़ में आ सकते हैं। नानपारा निवासी शफीक अहमद गला रोग से परेशान बालक का इलाज कराने के लिए मेडिकल कॉलेज आए हुए थे। वार्ड नंबर एक में बच्चा भर्ती था।

उनका आरोप है कि सुबह इसी दौरान एक महिला आई और उनका मोबाइल लेकर फरार हो गई। वह पीछे-पीछे दौड़ लगाते रहे, लेकिन वह लापता हो गई। इसी तरह से दूसरे वार्डों में भर्ती पांच अन्य मरीजों के तीमारदारों के भी मोबाइल गायब हो गए। पीड़ितों की ओर से परिसर में स्थापित पुलिस चौकी पर शिकायत दर्ज कराई है। यह पहला वाकया नहीं है, बल्कि सक्रिय उचक्के लगातार भीड़ में तीमारदारों की जेब काट रहे हैं और वार्डों में महंगी दवाएं व मोबाइल चुराकर चंपत हो जा रहे हैं। इससे मरीज व तीमारदारों में नाराजगी है। सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी ने बताया कि मरीजों व तीमारदारों को लगातार सचेत किया जा रहा है। इसके अलावा सीसी कैमरे सभी निगरानी हो रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।