Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsThief Snatches Earring from Journalist s Wife in Madhinagara
महिला का बाला नोच ले गया उचक्का
Bahraich News - विशेश्वरगंज के ग्राम पंचायत कुरसहा के मजरा मधिनगरा में एक समाचार पत्र के संवाददाता प्रभात कुमार पाठक की पत्नी के कान का बाला एक उचक्के ने छीन लिया। छीना-झपटी के दौरान महिला गिरकर चोटिल हो गई।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचWed, 17 Sep 2025 10:47 PM

विशेश्वरगंज। थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुरसहा के मजरा मधिनगरा निवासी एक समाचार पत्र के संवाददाता प्रभात कुमार पाठक की पत्नी बुधवार को घर से बाहर गई थीं। तभी एक उचक्का उनके कान का एक बाला नोच लिया। छीना-झपटी के दौरान महिला गिर कर चोटिल भी हुई है। महिला की चीख सुनकर जब तक ग्रामीण इकट्ठा होते, तब तक उचक्का फरार हो गया। इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




