ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइच सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादें

सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादें

बहराइच, संवाददाता। जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों का...


सम्पूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी फरियादें
हिन्दुस्तान टीम,बहराइचSat, 21 May 2022 11:35 PM
ऐप पर पढ़ें

बहराइच, संवाददाता।

जिले की सभी तहसीलों में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवसों का आयोजन किया गया। तहसील कैसरगंज में प्रभारी जिलाधिकारी कविता मीना व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने आए हुए पीड़ितों की समस्याएं सुनी।

तहसील कैसरगंज में सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त 177 में 17, महसी में प्राप्त 39 में पांच, पयागपुर में प्राप्त 101 में आठ, मिहींपुरवा में प्राप्त 54 में दो, नानपारा में प्राप्त 78 में सात तथा तहसील सदर बहराइच में प्राप्त 27 में तीन प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील कैसरगंज से इतर अवशेष तहसीलों में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।

इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एसके सिंह, प्रशिक्षु आईएफएस अनुराग प्रियदर्शी, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, डीआईओएस डॉ. चन्द्रपाल, जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह, उप निदेशक कृषि टीपी शाही, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी एके गौतम, अधिशाषी अभियंता जल निगम सौरभ सुमन, परियोजना अधिकारी डूडा संजय कुमार सिंह, डीपीओ विनय कुमार सिंह, बीएसए अजय कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

गर्भवती महिलाओं की भरी गोद, बच्चों को अन्नप्रासन कराया

बहराइच। सम्पूर्ण समाधान दिवस में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, युवा कल्याण, कृषि, खाद्य औषधि प्रशासन, क्रीडा, समाज कल्याण, विकास विभाग ने स्टाल लगाए। जिसका प्रभारी जिलाधिकारी तथा एसएसपी ने स्टालों का निरीक्षण किया। उन्होंने तीन गर्भवती महिलाओं शकीला बानो पत्नी मोहम्मद आकिब, हिना बानो पत्नी शाहिद व रेखा पत्नी पवन की गोद भराई की। दो बच्चों आफान व रोज़ी को अन्न प्रासन कराया। इस दौरान सीडीपीओ ने प्रभारी डीएम व एसएसपी को पोषण वाटिका में निर्मित सहजन पत्तियों के पाउडर के बारे में भी जानकारी प्रदान की।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें