Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़बहराइचTeacher Training Program in Babaganj Focus on NCERT Curriculum and Educational Policies

प्रशिक्षण में एनसीईआरटी पुस्तकों की जानकारी दी गई

बाबागंज में नवाबगंज ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित नई पाठ्य पुस्तकों की जानकारी दी गई। खंड शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचFri, 27 Sep 2024 05:04 PM
share Share

बाबागंज, संवाददाता। नवाबगंज ब्लॉक के परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों का चार दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र बाबागंज में आयोजित किया गया। खंड शिक्षा के निर्देशन में आयोजित इस चार दिवसीय प्रशिक्षण में संदर्भदाता सुनील कुमार,राकेश मौर्य, निर्मल शुक्ला, जितेंद्र बहादुर व अमित कुमार ने शिक्षकों को वर्तमान सत्र में कक्षा एक व दो में संचालित एनसीईआरटी आधारित नवीन पाठ्य पुस्तकों की विषयवस्तु तथा शिक्षण नीतियों की जानकारी दी। एआरपी सुनील कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य वर्तमान शैक्षिक सत्र में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित भाषा, गणित व अंग्रेजी की नवीन पाठ्य पुस्तकों सारंगी, आनंदमय गणित व मृदंग की विषय वस्तु तथा कक्षा 3, 4 व 5 में संदर्शिका आधारित भाषा-गणित की शिक्षण नीतियों से अवगत कराना है। प्रशिक्षण के प्रथम व चतुर्थ दिवस में प्रतिभागियों की ओर से प्री व पोस्ट टेस्ट के माध्यम से स्वआकलन भी किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी राधेश्याम वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज का मार्गदर्शक होता है। वह न केवल बच्चों बल्कि संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन करता है, समाज की भावी पीढ़ी का निर्माण करता है। कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रमों का उद्देश्य क्षमताओं का उत्तरोत्तर विकास होता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें