Shri Shyam Prabhu and Balaji Maharaj s 11-Day Pilgrimage Journey Begins in Rupediha 11 दिवसीय डाक ध्वजा पदयात्रा रुपईडीहा से रवाना हुई, Bahraich Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsShri Shyam Prabhu and Balaji Maharaj s 11-Day Pilgrimage Journey Begins in Rupediha

11 दिवसीय डाक ध्वजा पदयात्रा रुपईडीहा से रवाना हुई

Bahraich News - त्रिशक्ति मंदिर शीतल नगर नेपालगंज और रुपईडीहा के संयुक्त श्री श्याम प्रभु व श्री बालाजी महाराज की 11 दिवसीय डाक पदयात्रा मंगलवार को शुरू हुई। भक्तों ने शोभायात्रा में भाग लिया और विभिन्न स्थानों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 24 Dec 2024 05:53 PM
share Share
Follow Us on
11 दिवसीय डाक ध्वजा पदयात्रा रुपईडीहा से रवाना हुई

रुपईडीहा, संवाददाता। त्रिशक्ति मंदिर शीतल नगर नेपालगंज व रुपईडीहा की संयुक्त श्री श्याम प्रभु व श्री बालाजी महाराज की 11 दिवसीय डाक पदयात्रा मंगलवार की सुबह 11 बजे शुरू हुई। श्री श्याम सेवा समिति के संरक्षक सुशील बंसल व अध्यक्ष श्याम अग्रवाल ने ध्वजा पदयात्रा के बारे में बताया कि मंगलवार की रात्रि विश्राम श्री श्याम मंदिर बहराइच, 25 दिसंबर रात्रि विश्राम लखनऊ, 26 दिसंबर रनिया, 27 दिसंबर राज माता गेस्ट हाउस बकेवर, 28 दिसंबर जैन मंदिर जैन मंदिर फिरोजाबाद, 29 दिसंबर भरतपुर राजस्थान, 30 दिसंबर महादेव गेस्ट हाउस सिकंदरा, 31 दिसंबर हरमाड़ा जयपुर होती हुई सालासर बालाजी को निशान अर्पण कर यह यात्रा 3 जनवरी को खाटू श्याम जी को निशान अर्पित करेगी। रुपईडीहा से नानपारा के बीच इस पदयात्रा का लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत कर जगह- जगह जलपान कराया। सोमवार की शाम 5 बजे श्री श्याम संकीर्तन करते नाचते गाते श्री श्याम भक्तों ने लगभग 80 निशानों के साथ रात्रि 10 बजे तक नगर भ्रमण किया। स्थानीय धर्मशाला से बजाजा मार्केट, रामलीला चौराहा, मालगोदाम रोड, आजाद नगर होती हुई यह यात्रा सेंट्रल बैंक चौराहा पहुंची। इस निशान शोभायात्रा के साथ आकर्षक प्रभु श्री श्याम की झांकी भी दर्शनीय रही। शोभायात्रा में प्रमुख रूप से व्यापार संघ के अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, महामंत्री संजय वर्मा, नीलेश मित्तल, वाशु बंसल, संतोष अग्रवाल, सिद्धनाथ अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, महेश मित्तल, सुरेश गुप्त, नरेश मित्तल, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुपईडीहा के अध्यक्ष शैलेश जायसवाल, महामंत्री योगेन्द्र शर्मा व कोषाध्यक्ष संतोष अग्रवाल सहित भारी संख्या में महिलाएं भी निशान लेकर चल रही थीं। रुपईडीहा बाजार में इस निशान शोभायात्रा का जगह- जगह भव्य स्वागत हुआ। मार्केट में समारोह जैसा माहौल रहा। पूरा रुपईडीहा श्याम रंग में रंगा दिख रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।