ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश बहराइचआग लगने से शॉपिंग माल जलकर खाक, एक कुत्ते की झुलस कर मौत

आग लगने से शॉपिंग माल जलकर खाक, एक कुत्ते की झुलस कर मौत

रानी बाजार, अयोध्या । थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या फोरलेन मार्ग पर...

आग लगने से शॉपिंग माल जलकर खाक, एक कुत्ते की झुलस कर मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बहराइचMon, 13 Nov 2023 03:00 PM
ऐप पर पढ़ें

रानी बाजार, अयोध्या ।

थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या फोरलेन मार्ग पर स्थित श्री खाटू श्याम मार्ट गायत्री नगर रानी बाजार अयोध्या में बीती रात लगभग 10 बजे मार्ट में अज्ञात कारणों से आग लग गई । कुछ ही पलों में मार्ट धू।धू कर जलने लगा।और ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी जिसे देखकर आसपास की लोग आग बुझाने दौड़े नलकूप चलाकर किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।फायर ब्रिगेड सूचना देने के बाद लगभग एक घंटा के बाद पहुंचा जबकि सूचना मिलते ही थाना पूरा कलंदर प्रभारी रतन शर्मा व हलका इंचार्ज अमित कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए माल के मालिक शिवकुमार कसौधन पुत्र मोतीलाल कसौधन ने बताया कि आग लगने से मार्ट में रखा सारा सामान।जल करके राख हो गया है।तथा एक कुत्ता भी था जो घुटन से दम तोड़ दिया। समाचार भेजे जाने तक घटनास्थल पर तहसील का कोई कर्मी नहीं आया था। जबकि हल्का लेखपाल राम धीरज को सूचित किया गया था।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े