आग लगने से शॉपिंग माल जलकर खाक, एक कुत्ते की झुलस कर मौत
रानी बाजार, अयोध्या । थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या फोरलेन मार्ग पर...

रानी बाजार, अयोध्या ।
थाना पूरा कलंदर क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या फोरलेन मार्ग पर स्थित श्री खाटू श्याम मार्ट गायत्री नगर रानी बाजार अयोध्या में बीती रात लगभग 10 बजे मार्ट में अज्ञात कारणों से आग लग गई । कुछ ही पलों में मार्ट धू।धू कर जलने लगा।और ऊंची ऊंची लपटे निकलने लगी जिसे देखकर आसपास की लोग आग बुझाने दौड़े नलकूप चलाकर किसी तरह ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया ।फायर ब्रिगेड सूचना देने के बाद लगभग एक घंटा के बाद पहुंचा जबकि सूचना मिलते ही थाना पूरा कलंदर प्रभारी रतन शर्मा व हलका इंचार्ज अमित कुमार मौके पर दलबल के साथ पहुंच गए माल के मालिक शिवकुमार कसौधन पुत्र मोतीलाल कसौधन ने बताया कि आग लगने से मार्ट में रखा सारा सामान।जल करके राख हो गया है।तथा एक कुत्ता भी था जो घुटन से दम तोड़ दिया। समाचार भेजे जाने तक घटनास्थल पर तहसील का कोई कर्मी नहीं आया था। जबकि हल्का लेखपाल राम धीरज को सूचित किया गया था।
