Hindi NewsUttar-pradesh NewsBahraich NewsShocking Deaths Linked to Substance Abuse in Rupediha

कैंसर पीड़ित अधेड़ का शव मिला,नशे का था आदी

Bahraich News - रुपईडीहा में बाल स्वरूप हनुमान मंदिर के पास एक शव मिला। मृतक की पत्नी और परिवार ने बताया कि वह नशे का आदि था और कैंसर का इलाज चल रहा था। परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की इच्छा जताई। इसी तरह, 7...

Newswrap हिन्दुस्तान, बहराइचTue, 19 Aug 2025 04:27 PM
share Share
Follow Us on
कैंसर पीड़ित अधेड़ का शव मिला,नशे का था आदी

रुपईडीहा। बाल स्वरूप हनुमान मंदिर के सामने मुनिरगंज भट्ठा थाना रुपईडीहा के पास एक शव मिला। खबर मिलते ही मृतक की पत्नी व परिवार के समस्त लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। परिजनों ने कहा कि नशे का आदि था। कैंसर का इलाज चल रहा था। पर नशा नहीं छूटा। परिजनों ने यह भी बताया कि वह पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते हैं। पुलिस ने पंचनामा कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। उधर 7 अगस्त को नशे के कारण ही रुपईडीहा के एक सूने पड़े बाग में नेपालगंज निवासी अरुण बरनवाल(25) पुत्र राम प्रवेश बरनवाल निवासी नेपालगंज की भी मौत नशे के कारण ही हुई थी।

प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह ने कहा कि परिजनों के अनुरोध पर कानूनी कार्रवाई के बाद शव सिपुर्द कर दिया गया।